ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने……
कर्नाटक से नाबालिक लडकी को किया दस्तयाब,पांच हजार रुपये का ईनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर बारिया एवं एसडीओपी मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर नाबालिग लडकी को कर्नाटक बेलगाम से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
फरियादी के द्वारा अप्रेल 2024 में उसकी नाबालिक बच्ची का अपहरण की घटना के संबंध मे सूचना देने पर थाना बलकवाडा पर प्रकऱण पंजीबद्ध किया गया था, प्रकऱण पंजीबद्ध करने के पश्चात् लगातार अपर्हता की पतारसी करते दिनांक 28 फरवरी को तकनीकी सहायता से तलाश करते प्रकरण की अपह्ता को कर्नाटक बेलगाम से दस्तयाब किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जहां से आरोपी को न्यायिक निरोध मे भेजा जा रहा है,पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विठ्ठल सुतार पिता अरुण सुतार जाति विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी गुण्डोली थाना नंदगढ जिला बेलगाम कर्नाटक है,उक्त प्रकरण मे एसडीओपी मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा रितेश यादव, चौकी प्रभारी राजेन्द्र अवास्या, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार,पंकज शर्मा,नीरज यादव, राकेश चौहान ,अजय सोलंकी महिला सपना जमरे,सायबर सेल के आर. अभिलाष डोंगरे , घनश्याम गोयल का विशेष योगदान रहा ।