नितिन केसरवानी
*महाकुंभ में ड्यूटी का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया*
*कौशाम्बी।* जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय कौशांबी के दुर्गा भाभी सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी के माध्यम से अपराधों की समीक्षा की गई और अपराधों पर अंकुश लगाने अपराधियों के गिरफ्तारी का निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए हैं पूर्व में बताई गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई और पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर समयबद्ध उसका निस्तारण का संबंधित को निर्देश दिए गए जिला बदर अपराधियों टॉप 10 अपराधियों वारंटी अपराधियों वांछित अपराधियों पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली के त्यौहार में शराब बिक्री और निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही की जाए अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान राजपत्रित अधिकारियों व समस्त शाखा/थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्य़क निर्देश दिये गये।
महाकुम्भ 2025 के अवसर पर जनपद में अथक परिश्रम एवं लगन से कर्तव्य का पालन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।