नितिन केसरवानी
*कौशांबी के AR K कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन में विधायक अविनाश चंद द्विवेदी रहे मुख्य अतिथि*
*कौशांबी।* सराय अकिल के रकसराई गांव स्थित ए आर के कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने नवाचार और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद द्विवेदी शामिल हुए।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, रोबोटिक्स और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए गए, जिन्हें अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा।मुख्य अतिथि विधायक अविनाश चंद द्विवेदी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, इस तरह के आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है, जो भविष्य में उन्हें बड़े आविष्कार करने के लिए प्रेरित करेगी।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों के प्रयासों की भी प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला, और प्रदर्शनी ने सभी को विज्ञान और नवाचार की नई दिशा में सोचने के लिए प्रेरित किया।