News By- नितिन केसरवानी
*सी सी टीवी कैमरा बना गम्भीर मुद्दा चौराहे में लगे कैमरा बने शोपीस*
*कोखराज कौशाम्बी* आगामी होली व रमजान के त्यौहारों के साथ साथ होने के सम्बंध में कोखराज थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्र भूषण मौर्य के तत्वावधान में रविवार को पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई एसओ कोखराज ने कहा कि होलिका दहन के लिए उपयुक्त जगह पर ही रखे इस पर विशेष ध्यान रखना होगा कि होलिका दहन के ऊपर कोई विजली का तार न हो न ही कोई मकान नजदीक हो जिससे किसी का नुकसान हो हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों को आपस में मिलजुलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने के लिए कहा जिससे आपसी भाईचारा बना रहे सभी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या आती हैं तो तत्काल सीयूजी नम्बर पर सूचना दे यदि कोई भी ब्यक्ति त्योहार में माहौल खराब करता है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी
पीस कमेटी की बैठक में ग्राम प्रधान शिवलाल पूर्व प्रधान देश राज,कोटेदार भोला,व नगरपालिका भरवारी सभासद सूरज यादव,ने नगर पालिका परिषद में लगातार बंद चल रहे सीसीटीवी कैमरा की बात बताया कि पूरे नगर पालिका में एक भी सीसीटीवी कैमरा नही चलता है जो एक गम्भीर मुद्दा है उन्होंने कहा कि यदि कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी सच्चाई उजागर होने में भी दिक्कतें होगी इस पर कोखराज एसओ ने गम्भीरता से लिया और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से लिखित देने को कहा सभासद ने बताया कि सभी चौराहा में जैसे परसरा चौराहा, रोही चौराहा, कोखराज थाना हाइवे चौराहा अन्य कई जगहों में सीसीटीवी लगवाया गया था लेकिन एक भी नही चल रहा है जो एक गम्भीर प्रकरण हैं आये हुए तमाम गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर तमाम समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बातचीत की गयी इस मौके पर चौकी प्रभारी भरवारी धीरेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी शहजाद पुर मनीष कुमार पाल,उप निरीक्षक सन्तोष कुमार, एसआई हरीश तिवारी,अशोक दुबे,आशीष कुमार मौर्य, दीपक,आदि कर्मचारियों व गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में मीटिंग सम्पन्न हुई।