*बकरी चोर गिरोह को रंगे हाथ गाँव वाले ने पकड़ा*
रायगढ़ -धरमजयगढ़ मामला पटकुरा लखनपुर की है संतराम मझवार पिता गोहदुल मझवार निवासी पटकुरा का रात्रि लगभग दो बजे रात को ताला तोड़ कर दो नग बकरी चोरी कर भाग रहे थे चोरी करने में दो लोग जिससे रतन लाल पिता दखल साय निवासी नकना और उनके साला
रामसुंदर पिता
मनीराम निवासी ग्राम बिनिया लखनपुर दोनों विगत रात को दो नग बकरी चोरी करके रास्ते में खम्हार के पास बकरी कोचीया बरातू राम सारथी निवासी कूड़ेकेला के पास 7000₹ में बेच दिए ज़ब गाँव वालों ने पूछ ताछ किये तो रतन लाल और उनके साला रामसुंदर के द्वारा चोरी करने से बकरी को बेचने तक वारदात को स्वीकार किये जिसके बाद गाँव वाले ने डायल 112 की मद्त से थाना धरमजयगढ़ लाया गया