Breaking News in Primes

महंगाई के खिलाफ अर्धनग्न होकर मां गंगा की गोद में किया विरोध प्रदर्शन

0 31

News By- नितिन केसरवानी

वाराणसी।  देश में लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ समाजवादी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में आज वाराणसी में मां गंगा की गोद में अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान थरिया-घंटा पीटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो स्वयं को “मां गंगा का पुत्र” कहते हैं, को जगाने का प्रयास किया गया। इस विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता के आक्रोश को प्रकट किया गया।

अमन यादव ने कहा कि जो सरकार कभी महंगाई को डायन बताती थी, आज उसी सरकार के लिए महंगाई ‘भोजाई’ बन गई है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सब्जियां और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता का जीवन कठिन हो चुका है, लेकिन सरकार केवल मूकदर्शक बनी हुई है।

प्रदेश सचिव, मुलायम सिंह युद्ध ब्रिगेड, राहुल यादव ने कहा कि अगर महंगाई पर जल्द से जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो जनता सड़कों पर उतरकर और उग्र आंदोलन करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अमन कुमार, संदीप यादव, अश्वनी सिंह, शुभम यादव सहित कई साथी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!