Breaking News in Primes

लेखपाल की घूसखोरी का वीडियो वायरल, डीएम ने की सख्त कार्रवाई की आदेश

0 58

News By- नितिन केसरवानी

कौशांबी: जिले में मंझनपुर तहसील के भेलखा गांव में तैनात लेखपाल अनुराग पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसानों से धारा 80 के तहत घूस मांगता हुआ नजर आ रहा है। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक किसान ने अपनी आपबीती साझा करते हुए वीडियो को सार्वजनिक कर दिया, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

घूसखोरी की इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी (डीएम) ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं और उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई राजस्वकर्मी घूस मांगता है, तो इसकी सूचना उन्हें तुरंत दें। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद ऐसे भ्रष्टाचारी राजस्वकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर ध्यान आकर्षित किया है और किसानों में प्रशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। लोग अब पूर्वाग्रह के बिना अपने हक के लिए आवाज उठाने को तैयार हैं। आशा है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!