News By- नितिन केसरवानी
कौशाम्बी….थाना सराय अकिल पुलिस ने चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस उ०नि० दिलीप कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा गस्त वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 31/25 धारा 305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित से प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को चार पहिया वाहन संख्या यू.पी 65 एबी6565 (स्कॉर्पियो) के साथ रक्सराई नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। वाहन की जमातलाशी से कब्जे से 77 अदद चोरी के घण्टा/घण्टी, 02 अदद कटर व 4600/- रुपये बरामद किया गया। पूछताछ से अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 02 दिवस पूर्व थाना सराय अकिल अन्तर्गत ग्राम जुगराजपुर में देवस्थान से तथा 02 माह पूर्व थाना सैनी अन्तर्गत ग्राम शाखा में बुढवा बाबा मन्दिर एवं थाना पश्चिम शरीरा अन्तर्गत पूरब शरीरा से झारखण्डी मन्दिर में चोरी की घटना को अन्जाम दिया था। बरामद वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।