Breaking News in Primes

बने रहेंगे तिलवारी सरपंच,सहमति से पास हुआ विस्वास मत।

0 734

बने रहेंगे तिलवारी सरपंच,सहमति से पास हुआ विस्वास मत।

 

सीधी/मझौली

 

मामला जनपद क्षेत्र मझौली के तिलवारी ग्राम पंचायत का है जहां कुछ दिन पूर्व तिलवारी पंचायत के कुछ पंच मझौली एसडीएम कोर्ट में तिलवारी सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए सूचना पत्र प्रस्तुत किए थे ।जिस संबंध में सम्मिलन आज 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को समय दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत के ई कक्ष एसडीएम के निर्देशानुसार संपन्न कराया गया जहां पीठासीन अधिकारी के रूप में सुषमा रावत तहसीलदार मड़वास आपने अन्य सहयोगियों के साथ पहुंची हुई थी। जब वह यहां पहुंची तो यहां का माहौल पूरा बदला नजर आया। 20 पांचों में से 19 पंच सम्मिलन में शामिल रहे जिनमें से सभी ने सर्वसम्मत से अविश्वास प्रस्ताव को अमान्य किए जाने की मत रखते

हुए विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना अभिमत व्यक्त किया। पंचायत द्वारा अपने वक्तव्य में कहा जाने लगा कि हम लोगों के बीच सहमत बन चुकी है हम सब समंजस बनाकर ग्राम विकास करना चाहते हैं । तब पीठासीन अधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित पंचों के लिखित कथन बयान लिया जाकर पालन प्रतिवेदन तैयार किया गया।

कार्यवाही समाप्त होने पर सरपंच उपसरपंच सहित सभी पंचों ने एक दूसरे से प्रेम भाव से मिलते नजर आए। साथ ही सभी पंच , सरपंच, उपसरपंच ने ग्राम विकास के लिए एक साथ मिलकर सही ढंग से कार्य करने किया निर्णय लिए हैं।

 

1–आज के इस सम्मिलन में 20 में से 19 पंच शामिल रहे सभी ने सरपंच के बने रहने पर अपनी सहमति दिए जिनका अलग-अलग बयान दर्ज किया जाकर प्रतिवेदन तैयार किया गया।

 

पीठासीन अधिकारी तहसीलदार मड़वास सुषमा रावत।

 

2– हमारे, उप सरपंच एवं सभी पंचों में आपसी सहमत बन चुकी है सभी ने लिखित सहमत दे दिए हैं हम सब मिलजुल कर सही ढंग से ग्राम पंचायत के विकास के निर्माण काम करने का निर्णय लिया है।

 

राजेंद्र प्रसाद वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत तिलवारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!