खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन रोकने की गई कार्यवाही
शहडोल 18 फरवरी 2025- सहायक खनिज अधिकारी शहडोल ने जानकारी दी है खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु टोल प्लाजा (बुढार रोड) के पास बाहन (ट्रेक्टर) क्रमांक MP18AB7726 में खनिज रेत का परिवहन करते पकड़कर थाना सोहागपुर में खड़ा किया गया एवं ग्राम खरला तहसील जैतपुर के कसेड़ नाला में वाहन (ट्रेक्टर) क्रमांक MP18AB7840 में खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर (थाना दूर होने से) ग्राम अमलाई में राकेश सिंह चंदेल के क्रेशर पर सुरक्षार्थ खडा करवाया गया। इस प्रकार कुल 02 वाहनों को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।