Breaking News in Primes

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला के बुढ़ापे के सहारा युवक की मौत

0 20

News By – नितिन केसरवानी

*कितनी मौत के बाद जागेंगे जिम्मेदार,अब तो अझुवा हाईवे में पुल या फ्लाई ओवर बना दो सरकार*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा में बीती रात सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई है सूचना पाकर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है अझुवा हाईवे में लगातार दुर्घटना से मौत हो रही है जिससे कस्बे के लोग चिंतित है

जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 4 मढिया मई कांसीराम कालोनी निवासी राम मिलन उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र स्व . गंगासागर उर्फ कल्लू रविवार की रात अम्बर ढाबा के पास अंग्रेजी शराब ठेका के सामने से कांसीराम कालोनी जा रहा था सड़क पार कर ज्योंहि वह फतेहपुर प्रयागराज मार्ग में पहुंचा अज्ञात वाहन टक्कर मार कर प्रयागराज की तरफ निकल गया जब तक आसपास रहे लोग मौके पर पहुंचते युवक की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कोरम पूरा करने में जुट गई मृतक युवक अपनी बूढ़ी मां का एकमात्र सहारा था वह भी दुर्घटना की भेंट चढ़ गया।

गौरतलब है कि आदर्श नगर पंचायत अझुवा हाईवे पर पिछले महीनों का लेखा जोखा निकाले तो दर्जनों मौत के साथ अनगिनत हादसों से लोग काल कवलित हुए हैं,उसका मुख्य कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा में पुल या फ्लाई ओवर न बनना ही मुख्य कारण रहा है एक तो नगर पंचायत क्षेत्र में हाईवे चौड़ीकरण भी नहीं हुआ ।फोर लेन और पुल या फ्लाई ओवर होने के कारण लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं डबल इंजन सरकार बड़े बड़े वादा कर अपने वादों को भूल नगर क्षेत्र की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया महाकुंभ के दौरान ही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई ,कई हादसे हुए बीते रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र में 2 युवकों की राष्ट्रीय राजमार्ग में दर्दनाक मौत हुई ।आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!