News By- नितिन केसरवानी
*जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की व्यापारियों ने की मांग*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय में सोमवार को व्यापारियों की मासिक बैठक सम्पन्न हुए जिसमें कौशांबी जनपद के व्यापारियो के दोनों संगठन बैठक शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी द्वारा की गई जिसमें अधिशाषी अधिकारी राम सिंह एवं विद्युत विभाग के एसडीओ मौजूद रहे।
व्यापारियों की तरफ से नगर पालिका परिषद में तमाम परेशानियों के साथ साथ साफ सफ़ाई नाली खड़ंजा पानी तथा विधुत के झूलते तारों को दुरुस्त कराने की बात कही गई lबैठक में जल भराव से लेकर बंदरों के आतंक की बात कही गई इतना ही नहीं बैठक में ऑन लाइन खरीददारी को तत्काल प्रभाव से बंद करने की बात कही lबैठक में सबसे गंभीर एवं वजनदार बात अधिशाषी अधिकारी राम सिंह द्वारा कही गई की सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से पॉलीथिन का प्रयोग करना बंद करने का प्रयास करे जिलाधिकारी पॉलीथिन का प्रयोग करना बन्द सुनिश्चित करवा सके उन्होंने बताया कि यदि ब्यापारियों ने पालीथिन का प्रयोग नहीं बंद किया तो जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी l। इस पर राजू सक्सेना पत्रकार द्वारा यह कहा गया कि छोटे एवं सब्जी दुकानदारों के ऊपर जुल्म न करते हुए जो देश में पॉलीथिन बनाने का कारखाना चलते है उन पर कार्यवाही कर उसे बंद कराने की कार्यवाही की जाए तो यहां अपने आप पालीथिन बंद हो जाएगी l इस पर सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी सहमति जाहिर की।
इसके बाद अधिशाषी अधिकारी राम सिंह ने बताया कि मुख्य मंत्री उड्डयन योजना अंतर्गत सभी युवा व्यापारियों को व्यापार करने के लिए पांच पांच लाख रुपए ब्याज रहित लोन मिलेंगे जिस युवा व्यापारियों को इसका लाभ लेना हो वह आवेदन कर सकता हैं lवही व्यापारियों के दोनों संगठन के पदाधिकारियों ने भरवारी की जाम की समस्या से जूझ रहे कस्बा वासियों की समस्याओं को दूर करने की मांग की है व्यापारियों ने कहा कि जाम की समस्या किसी अभिशाप से कम नहीं है इसको यथा शीघ्र दूर करवाने की मांग की बैठक में वीरेंद्र जी अखिलेश कौशल राजेश अग्रहरी जगदीश वैश्य हर्षित नागा उपांशु केशरवानी विनोद केशरवानी हर्ष केशरवानी उर्फ गोलू अशोक कुमार शंकर लाल उर्फ बच्चा केशरवानी साहब जादे मुकेश कुमार शिवम केशरी तथा कविता पासी अधिशाषी अधिकारी राम सिंह एसडीओ के के यादव सर्वेश मौर्या एवं नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक बबलू गौतम आदि लोग मौजूद रहे।