Breaking News in Primes

निर्विरोध श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बने अनिल चौरसिया और रवि खत्री बने कार्यकारी अध्यक्षबांटी

0 87

निर्विरोध श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बने अनिल चौरसिया और रवि खत्री बने कार्यकारी अध्यक्षबांटी मिठाईयां चली आतिशबाजी मनाई खुशियां

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन। 17 फरवरी सोमवार को महामाया चौक स्थित कृष्णमोहन चतुर्वेदी के निवास पर श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन के चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।जिसमें 29 पर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्षो की आम सहमति से एक बार फिर अनिल चौरसिया को नियुक्त किया गया है। वही संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष रवि खत्री को चुना गया है। इनके अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद समस्त सनातन हिंदू समाज में उत्साह और खुशी का माहौल है। इस खुशी के मौके पर हिंदू हिंदू समुदाय के लोगों ने मिठाइयां बाटी और महामाया चौक पर जोरदार आतिशबाजी का प्रदर्शन करके जश्न मनाया ।मालूम हो कि श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन अध्यक्ष को लेकर पिछले एक सप्ताह से भारी कशमकश का माहौल बना हुआ था। चुनाव को लेकर महामाया चौक पर भारी वाहन एवं जनता का सैलाब को नियंत्रित करने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया था। उल्लेखनीय है कि अनिल चौरसिया पूर्व में भी रायसेन हिंदू समिति अध्यक्ष रह चुके हैं ।जबकि रवि खत्री के नेतृत्व में शिव बारात का भव्य आयोजन हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर किया जा रहा है। बैठक के बाद श्री हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष जमना सेन,मनोज अग्रवाल, पतिराम प्रजापति अशोक सोनी राजू राठौर बंटी चक्रवर्ती, शंकर लाल चक्रवर्ती राजकुमार यादव कृष्णकांत चतुर्वेदी ने निर्विरोध श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन अध्यक्ष अनिल चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष रवि खत्री का फूलमालाओं से स्वागत कर खुशी का किया इजहार और दीं बधाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!