Breaking News in Primes

लोहे की राड से युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी फिरोज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 309

लोहे की राड से युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी फिरोज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

16 जनवरी को फरियादी रिहाना पति जफर खान जाति नायता मुसलमान उम्र 50 साल निवासी आनंदबैडी ने खल टांका चौकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरे पति जफर खान रोज की तरह मोटर सायकल से गेरेज पर जा रहे थे तभी दरबार शोरुम के पास आनंदबैडी मे फिरोज रोड किनारे खडा था जिसने पुराने झगडे की बात को लेकर अपने हाथ मे रखी लोहे की राड से मेरे पति जफर को मारा जिससे मेरे पति जफर को चेहरे पर बांयी ओर चोट आई,मेरे पति फिरोज ने मोटर सायकल रोकी और निचे उतरे तो फिरोज ने उन्हे एक बार फिर लोहे की राड से मारा जिससे उन्हे बांयी ओर सिर मे तथा शरीर चोट आयी । मेरे बच्चे अब्दुल रहमान व फेज रहमान बीच बचाव करने आये तो फिरोज ने उन्हे भी लोहे की राड से मारा । रिपोर्ट पर से थाना बलकवाडा पर अपराध क्र. 13/25 धारा 115,351(2), 296 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मजरुह जफर को आई गंभीर चोट की क्युरी डाक्टर से करवाने पर डाक्टर द्वारा गंभीर प्राणघातक चोटे पर प्रकरण में धारा 109(1) , 126(2) बीएनएस बढाई गई,घटना के बाद से आरोपी इधर उधर भाग रहा था,पुलिस चौकी खलटांका द्वारा सायबर टीम की मदद से बदमाश फिरोज पिता मोर खान निवासी आनंद बैडी के बारे में जानकारी एकत्र की जाकर 16 फरवरी को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी फिरोज खान ठीकरी के उसके मकान में छुपा है। टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपी फिरोज रात के अंधेरे का फायदा उठाकर छत के रास्ते से कुदकर पीछे दूसरे के मकान की आड में छीप गया था जिसे काफी मशक्कत कर घेराबंदी कर पकडा साथ ही आरोपी द्वारा मारपीट में उपयोग की गई लोहे की राड को जप्त किया गया। आरोपी फिरोज को रिमांड पर न्यायालय कसरावद में पेश किया गया। आरोपी पूर्व में भी मारपीट के अपराध में शामिल रहा है,उक्त प्रकरण मे एसडीओपी मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रितेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी राजेन्द्र अवास्या,जोगेन्द्र पाटीदार,अखिलेश भूरिया, नीरज यादव सहित अन्य पुलिस जवानों की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!