थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती ने चौकी इंचार्ज बमरौली के साथ कन्नौज के इनामियां को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
News By – नितिन केसरवानी
प्रयागराज….थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती मनोज सिंह ने चौकी इंचार्ज बमरौली संजीव चौधरी के साथ मयफोर्स जनपद कन्नौज के 20,000/ रूपये के इनामियां अभियुक्त को अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह ने चौकी इंचार्ज बमरौली उ0नि0 संजीव चौधरी मय हमराह पुलिस टीम के साथ दिनांक 16.02.2025 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पोंगहट गांव जाने वाली सड़क से जनपद कन्नौज का 20,000/ रूपये का इनामियां अभियुक्त मुख्तार उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० अफजाल निवासी ग्राम उमरी थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज के पास से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इनामियां अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जनपद कन्नौज पुलिस को सूचना दी गयी। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त मुख्तार उर्फ गुड्डू के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,उ0नि0 संजीव चौधरी चौकी प्रभारी बमरौली,उ0नि0 रोहित मिश्रा ,का0 अतुल राय थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज रहें।