Breaking News in Primes

साधु बनकर प्रयागराज कुंभ में रह रहा था 10 हजार का इनामी, पुलिस ने भी हुलिया बदलकर पकड़ा

0 11

साधु-बनकर-प्रयागराज-कुंभ-में-रह-रहा-था-10-हजार-का-इनामी,-पुलिस-ने-भी-हुलिया-बदलकर-पकड़ा

भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (देहात) की पुलिस ने एक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को फ़िल्मी अंदाज़ में प्रयागराज कुंभ से गिरफ्तार किया. आरोपी कुंभ में साधु का भेष बनाकर घूम रहा था और पुलिस को भी साधु का भेष बनाकर ही पूरे अंडरकवर ऑपरेशन को अंजाम देना पड़ा.

दरअसल, 31 जनवरी को सूखीसेवनिया थाना इलाके में एक नाबालिग युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया. जांच में मालूम हुआ कि युवती की आत्महत्या में नीतेश कुमार दुबे नाम का युवक ही आरोपी है.

इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी नीतेश दुबे के खिलाफ धारा 107, 74 बीएनएस और 9/10 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.

फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने 10 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया और एक पुलिस टीम का गठन किया.

आरोपी नीतेश कुमार दुबे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम उसके स्थाई पते अलीपुर गांव जिला कैमूर (बिहार) रवाना हुई, लेकिन वहां पहुचने पर पता चला कि आरोपी नीतेश कुमार दुबे प्रयागराज कुंभ में चला गया है.

साधु का भेष बनाकर कुंभ में रह रहा था आरोपी
गांव से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम आरोपी नीतेश कुमार दुबे की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज कुंभ पहुंची और मुखबिरों को सक्रिय किया. तकनीकी मदद और मुखबिर की सूचना से पता चला कि आरोपी नीतेश कुमार दुबे प्रयागराज कुंभ में साधु का छद्म भेष धारण कर रह रहा है और भीड़ का फायदा उठा कर पुलिस को चकमा दे रहा है.

इसके बाद पुलिस टीम ने भी साधुओं के भेष बदल कर आरोपी की निगरानी शुरू की तो मालूम चला कि आरोपी नीतेश कुमार दुबे कुंभ क्षेत्र छोड़कर वापस घर की ओर निकल गया है.

पुलिस टीम ने पीछा करके आरोपी नीतेश कुमार दुबे को उसके घर अलीपुर जिला कैमूर (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!