News By – नितिन केसरवानी
*कौशांबी* सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटनाक्रम के मुताबिक संजय कुमार पासवान पुत्र पंचम निवासी कोडर मंझनपुर अपने मित्र अरविंद कुमार गौतम पुत्र रामकृपाल निवासी उदहिन खुर्द थाना पइंसा के साथ फतेहपुर निमंत्रण गए थे ,आज रविवार शाम करीब 8 बजे बाइक से घर वापस जा रहे थे ।
नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग दीप पैलेस के सामने पीछे से आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक में पीछे बैठे अरविंद कुमार गौतम और संजय पासवान बाइक सहित सड़क पर गिर गए इस दौरान अरविंद कुमार ट्रक के पहियों के नीचे आ गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना देख बस्ती के लोगों की भीड़ लग गई सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस शव कब्जे में लेते हुए दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को पकड़ लिया है। साथ रहे युवक ने बताया मृतक किसी अखबार में संवाददाता का कार्य करता था,पुलिस ने परिजनों को खबर कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई है।