News By नितिन केसरवानी
देश के कोने कोने से आए समाचार पत्रों के संपादक व प्रधान संपादक भाजपा पूर्व सांसद व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी रही मौजूद
कौशाम्बी से भाजपा पूर्व सांसद विनोद सोनकर व पूर्व विधायक संजय गुप्ता भी कार्यक्रम में पहुंचे.
उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में शनिवार मूरतगंज स्थित विश्वनाथ प्रसाद महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले आल इंडिया मीडिया महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि के तौर पर भाजपा पूर्व सांसद व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी मौजूद रही। वहीं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर पवित्रा मोहन सामंता रॉय ने सर्वप्रथम मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व सांसद व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के सर पर पगड़ी पहनकर गले में साल डालकर हाथों में सप्रेम मोमेंटम भेंट कर सम्मानित किया।
वहीं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से समाचार पत्रों के संपादक, प्रधान संपादको ने मंच साझा किया। इतना ही नहीं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के फाउंडर मेंबर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद भाजपा पूर्व सांसद व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मंच पर आसीन सभी समाचार पत्रों के संपादक व प्रधान संपादकों व आरपीएम के फाउंडर मेंबर को पगड़ी, शाल व मोमेंटम देकर सम्मानित किया। वहीं राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उत्तर प्रदेश कन्वेयर व कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मोहम्मद इस्तेयाक को श्री जोशी ने सर पर पगड़ी गले में साल व मोमेंटम देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ उनके पूरी टीम को भी श्री जोशी ने सम्मानित किया।
वहीं श्री जोशी ने देश के कोने कोने से आए हुए समाचार पत्रों के संपादक, प्रधान संपादकों सहित पत्रकारों का प्रयागराज की धरती पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को डिजिटल रखा गया है। आगे उन्होंने कहा कि कौशाम्बी जनपद में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले आल इंडिया मीडिया महाकुंभ का आयोजन करके महाकुंभ का गौरव बढ़ाने का काम किया गया है। वहीं भाजपा पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि आज देश विदेश में महाकुंभ की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज महाकुंभ पूरी तरह से सफल हो रहा है। किसी तरह की कोई अव्यवस्थाएं नहीं है।
वहीं मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार फौजी ने भी अन्य प्रदेशों से आए हुए सभी कलमकारों का आभार व्यक्त किया। हालांकि नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने भी बड़े हर्सोल्लास के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि आज ये जो कायक्रम का आयोजन किया गया है बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है ऐसे वक्त पर जब प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन चल रहा हो। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी पत्रकारों का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।