पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, द्वारा जनपद कौशाम्बी में यातायात/सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
News By – Nitin Kesarwani
महाकुम्भ 2025 के अवसर पर आज श्री प्रेम गौतम पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा जनपद कौशाम्बी में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु यातायात/सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, जिसमें महोदय द्वारा थाना कोखराज अंतर्गत सकाढा तिराहे पर बनाए गए यातायात डायवर्जन प्वाइंट एवं पुलिस सहायता केंद्र पर जाकर यातायात व्यवस्था को देख गया। महोदय द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था की सुगमता को ड्रोन कैमरे के माध्यम से हो रही निगरानी को भी परखा गया। इस दौरान महोदय द्वारा श्रद्धालुओं से वार्ता कर कुशल क्षेम भी पूछा गया।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव व जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री मधुशूदन हुल्गी द्वारा डायवर्जन प्वाइंट पर स्वयं उपस्थित रहकर सुगम आवागमन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद में यातायात सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालित हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा यातायात/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को निरंतर सजग रहने एवं श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए सुव्यवस्थित एवं बाधा रहित आवागमन सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।