Breaking News in Primes

संजीवनी फीजियोथेरेपी क्लिनिक सील

0 15

संवादाता साहिल अली

संजीवनी फीजियोथेरेपी क्लिनिक सील

 

सागर 15 फरवरी 2025

संजीवनी फीजियोथेरेपी क्लिनिक विजय टाकीज़ रोड सागर जिला सागर की शिकायत 25/11/2024 को श्रीमान जिला दंडाधिकारी जिला सागर के समक्ष जन सुनवाई में की गयी थी, दिनांक 11/02/2025 को सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे ने क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया जिसमें क्लिनिक पर अकुशल स्टाफ फिजियोथेरेपी करता हुआ मिला पूर्व में श्री अर्पित सिंह के भाई की फिजियोथेरेपी इसी क्लिनिक के जरिये कारवाही जा रही थी जिससे उनके भाई की हड्डी टूट गयी , जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड ने मरीज की हड्डी टूटने की पुष्टि की थी एवं आवेदक द्वारा श्रीमती प्रीति नामदेव जो कि संजीवनी फीजियोथेरेपी क्लिनिक पर सहायक के रूप में कार्य करती है। इनके पास कोई भी चिकित्सीय फीजियोथेरेपी संबंधित दस्तावेज नही है एवं घटना दिनांक को वो अकेली ही मरीज की फीजियोथेरेपी / ऐक्टिविटी करा रही थी, उस समय डॉ सीमांत पटेल मौजूद नही थे । उक्त क्लिनिक का पंजीयन डॉ सीमांत पटेल को उनके फीजियोथेरेपी दस्तावेज एवं योग्यता देखकर पंजीकृत किया गया था जिसमें केवल डॉ सीमांत पटेल ही फीजियोथेरेपी का कार्य संपादित कर सकते है एवं आवश्यकता अनुसार किसी सहायक की सहायता अपनी उपस्थिति में ले सकते परंत इसके विपरीत डॉ सीमांत ने अपनी सहायक अकेले भेजकर मरीज की फीजियोथेरेपी / ऐक्टिविटी कराई एवं मरीज के परिजन द्वारा बताया गया मरीज की हड़ी टूट गयी। इस प्रकरण के चलते आपको दिनांक 11/02/2025 को श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर द्वारा भी आपको इस संबंध में पत्र जारी किया गया था जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया दिनाक 13/02/2025 को क्लिनिक को अस्थाई रूप से सील कर दिया था उक्त सभी कृत्य मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) नियम, 1997 पालन के अनुरूप नही ं है जिस कारण संस्था संजीवनी फीजियोथेरेपी क्लिनिक विजय टाकीज़ रोड सागर जिला सागर म.प्र पंजीयन निरस्त करने का प्रस्ताव जारी किया गया है ।

मरीज सेरेब्रल पाल्सी की बीमारी से 15 वर्ष से पीड़ित था उसकी फिजियोथेरेपी किसी फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के द्वारा ही की जा सकती है

क्रमांक 149/499/2025 फोटो V संलग्न

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!