Breaking News in Primes

थाना बीना मे ली गई साउंड सर्विस एवं मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक

0 11

संवादाता साहिल अली

*थाना बीना मे ली गई साउंड सर्विस एवं मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक*

 

*SDM बीना श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, CMO नगर पालिका, तहसीलदार, थाना प्रभारी बीना ने ली संयुक्त बैठ*

 

*बोर्ड परीक्षाओं के चलते, छात्रों के शिक्षण मे न हो व्यवधान*

 

*साउंड संचालकों को दिए गए निर्देश रात्रि 10:00 बजे के बाद शहर में कोई साउंड सिस्टम नहीं बजेगा*

 

*रात्रि 22 बजे के बाद साउंड सिस्टम चलते पाए जाने पर, कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत साउंड जप्त कर, संचालक पर FIR की जाएगी*

 

*जिन मैरिज गार्डन मे पार्किंग व्यवस्था नहीं है वह पार्किंग व्यवस्था करें एवं वॉलिंटियर रखें*

 

*मैरिज गार्डन के अंदर रात्रि 10:00 बजे के बाद किसी प्रकार का कोई साउंड सिस्टम नहीं बजाया जाएगा*

 

*साउंड सिस्टम बजाते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी*

 

* *शादी के दौरान महंगी जेवरात को रखें सुरक्षित, मैरिज गार्डन संचालक सीसीटीवी कैमरे से संपूर्ण शादी कार्यक्रम को कबर करें*

 

*शादी बारात लगने के दौरान रोड पर यातायात को बाधित न करें शहर में आमजन को आने-जाने में अधिक समस्याएं उठानी पड़ती हैं*

 

*शादी का उत्साह मनाए, लेकिन आम जन को परेशानी न हो*

 

*बारात चलते समय ट्रैफिक व्यवस्था हेतु बोलिंटयर रखे*

 

*बैठक मे सभी साउंड सर्विस संचालक एवं सभी मैरिज गार्डन संचालक रहे उपस्थित*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!