Breaking News in Primes

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक की मुलाकात, विकास कार्यों को लेकर की चर्चा

0 60

*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक की मुलाकात, विकास कार्यों को लेकर की चर्चा*

 

करैरा : करैरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सीएम हाउस में मुलाकात की इस बैठक में उन्होंने करैरा क्षेत्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं

 

विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक मांग पत्र सौंपते हुए करैरा क्षेत्र में सड़क निर्माण, पुल निर्माण और अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति की मांग की मांग पत्र में खडदेरा से सूंड के बीच सिंध नदी पर पुल निर्माण, अन्दौरा से भासडा के बीच महुअर नदी पर पुल निर्माण, चंदौवरा से वगेदरी के बीच महुअर नदी पर पुल निर्माण, खडीचा से कारोवाह के बीच नाले पर पुल निर्माण, और कल्याणपुर से वसई के बीच सिंध नदी पर पुल निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी जाने की मांग की गई

 

इसके अलावा, नगर परिषद मगरोनी में राम जानकी स्टेडियम के लिए प्राधिकरण चौडीकारण की भी मांग की गई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने विधायक रमेश प्रसाद खटीक को आश्वासन दिया कि करैरा विधानसभा में विकास के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और शीघ्र ही मांग किए गए कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी

 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए जल्द से जल्द सभी कार्यों को प्राथमिकता देंगे और विकास को गति प्रदान करेंगे विधायक रमेश प्रसाद खटीक और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की इस मुलाकात को करैरा क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है

 

यह मुलाकात करैरा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित हो सकती है.!!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!