Breaking News in Primes

गर्भवती महिलाओं को एड्स और सिफीलिस की निःशुल्क जांच करवाने की परामर्शदाता दी सलाह

0 39

*गर्भवती महिलाओं को एड्स और सिफीलिस की निःशुल्क जांच करवाने की परामर्शदाता दी सलाह*

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद इकबाल*

 

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया के निर्देश अनुसार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार के सीबीएमओ डॉ अनुराग सोनी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत जामुनिया में एड्स और सिफीलिस का कैम्प लगा कर ग्रामीणों को एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया के द्वारा उपस्थित लोगों को एड्स के प्रमुख चार कारण बताये है एड्स से पीड़ित व्यक्ति के सात खाना खाने से, हाथ मिलाने से, गले मिलने से एड्स नहीं फैलता है l बुरहानपुर जिले में वर्तमान में तीन आईसीटीसी सेंटर कार्यरत है वहां पर एड्स और सिफीलिस की जांच निःशुल्क कि जाती है आम आदमी को साल में कम से कम दो बार ये जांच निःशुल्क करवाना चाहिए है ताकि समय रहते हम उस मरीज को दवाई दे सके एड्स के प्रमुख लक्षण जैसे बार बार टीबी होना, वजन कम होना, लगातार कई दिनों तक बुखार आना, लिंफोनॉड में सूजन आना आदि अगर गलती से किसी व्यक्ति को ये लक्षण दिखाए दे तो जल्दी से जल्दी उनको आईसीटीसी सेंटर पर लेकर जांच करवा लेना चाहिए ताकि अगर एड्स हो भी जाए तो समय रहते उस पीड़ित व्यक्ति को एआरटी सेंटर से दवाई लेना चाहिए ताकि पीड़ित व्यक्ति भी एक आम नागरिक की तरह अपना जीवन जी सके l उपस्थित स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मुस्कान पांडे, सुपरवाइजर जे.एस.अर्गल, एएनएम कविता पटेल आशा कार्यकर्ता अर्चना निकम, संगीता राठौर आशा संयोगनी ज्योति निकम आदि उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!