नरेन्द्र शिवाजी पटैल उदयपुरा विधानसभा से विधायक एवं म.प्र. शासन में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री का स्वागत सम्मान समारोह
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली में हमारे बरेली के गौरव सम्माननीय नरेन्द्र शिवाजी पटैल उदयपुरा विधानसभा से विधायक एवं म.प्र. शासन में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री का स्वागत सम्मान समारोह
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आयोजित किया गया जिसमें मा. राज्य मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सम्मानीय संदीप चौहान जी एवं विषेष अतिथि के रूप में बरेली नगर के भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक राजपूत जी उपस्थित रहे। प्राचार्य महोदय द्वारा स्वागत उद्बोधन के पश्चात संदीप चौहान अध्यक्ष जनभागीदारी ने अपने उद्बोधन में स्वागत भाषण एवं अपनी समिति द्वारा किये गये विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए महाविद्यालय के लिए 8 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से द्वार निर्माण] वाउण्ड्रीवाल] विधि संकाय] ऑडोटोरियम हॉल] विद्यार्थियों के आवागमन हेतु बस सुविधा]मैदान समतलीकरण जैसे अन्य मांग मंत्री जी के समक्ष रखी परिणाम स्वरूप मंत्री महोदय द्वारा दो मुख्य द्वारों के निर्माण हेतु राषि जनभागीदारी समिति को तत्काल प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई एवं अन्य मांगों के संदर्भ में बैठक कर समाधान करने का आश्वासन दिया। अपने उद्बोधन में मा. मंत्री जी ने छात्र जीवन के संस्मणों को याद करते हुए बहुत ही प्रेरणादायी मार्गदर्शन छात्र-छात्राओं को प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा की गई उल्लेखनीय गतिविधियों के परिणाम स्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए आर्शीवचन दिये। इस अवसर पर बहुत अधिक संख्या में गणमान्य नागरिक] पत्रकार बंधु] नगरपालिका के सम्मानीय सदस्यगण छात्र-छात्राऐं अभिभावक़ प्रशासनिक अधिकारीगण] पूर्व छात्रों का बहुत अधिक संख्या में प्रतिनिधित्व रहा जनभागीदारी समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही महाविद्यालय परिवार का शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा। अध्यक्ष ज.भा.समिति संदीप चौहान एवं डॉ नीरज दुबे प्राचार्य द्वारा मंत्री महोदय को स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रदान किया गया। मंच का संचालन डॉ. आर.एन.सक्सैना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन एवं आभार श्री एस.के.बक्शी द्वारा किया गया।