विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने जनकल्याणकारी कार्यों का किया भूमि पूजन।
____________________________________जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के ग्राम पंचायत शक्ति गड़ को मिला उप स्वास्थ्य केन्द्र का सौगात। इन दिनों प्रदेश भर में नवीन निर्माण कार्यों का शुभारंभ देखने को मिल रहा है काफी दिनों बाद इसी कड़ी में चोपना मंडल के ग्राम शक्ति गड़ में एक उप स्वास्थ्य केन्द्र जो कि 65 लाख रुपए से बनेंगे और एक आंगनबाड़ी भवन जिसकी लागत 12 लाख रुपए है दोनों कार्यों का श्री गणेश हुआ। उक्त कार्यों का भुमि पुजन क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंग उईके द्वारा किए गए। साथ ही शिलान्यास भी किया गया। जहां क्षेत्रवासियों से लाडली विधायक ने कहा किआप हमें आशीर्वाद करते रहे हम आपके काम करते रहेंगे, चूंकि मंच से उन्होंने मंगल भवन सहित अन्य नये काम की भी अश्वासन दी। उन्होंने कहा कि चोपना क्षेत्र की हर मांग को मैं प्राथमिकता देती हूं तथा वासंती माता की मंदिर प्रांगण से मेरा आत्मीय संबंध है। सर्वप्रथम भारत माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर अतिथियों का सत्कार किया गया जहां पर जिले भर से आए विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे जैसे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उईके ,बीएम ओ शर्मा , तथा आइ सी डी एस से भी अधिकारी उपस्थित रहे और संबंधित ठेकेदार भी सहभागिता प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विप्लव समाद्दार , चैतन्य राय , सहदेव राय , मृत्युंजय सरकार , आदिवासी समाज के नामचीन नेता राधेश्याम उइके , केऊलाल यादव , दिनेश सिंह तथा जनपद सदस्य पवित्र बहादुर , सरपंच श्रीमती राजेश एवं सुरज सरकार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे, संचालन मंडल महामंत्री सुरेश सेन ने किया।* क्षेत्रीय जनता को आशा है कि आगे भी हमारी काम हो ।