Breaking News in Primes

ब्लॉक कॉलोनी मझौली में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला चीतल

0 392

 

सूचना पर प्राइवेट लोग प्राइवेट वाहन के साथ पहुंचे उठाने, मीडिया के शिरकत के बाद रुके।

 

सीधी /मझौली

 

मामला सीधी जिले के सामान्य वन परिक्षेत्र मझौली का है यहां ब्लॉक कॉलोनी मझौली महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने सुबह शासकीय क्वार्टरो में रह रहे कर्मचारियों द्वारा मृत पड़ा चीतल देखा गया जिसकी सूचना वन विभाग के साथ मीडिया को दी गई सूचना पर मीडिया तो पहुंच गई पर घंटो बाद वन विभाग द्वारा शीतल को उठाने प्राइवेट लोगों जिनका कोई ऐसा पहचान पत्र नहीं था जो वन विभाग के कर्मचारी हो उन्हें वह भी प्राइवेट वाहन उठाने के लिए भेजा गया। हालांकि यह भेजे गए थे कि अपने से आए थे इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। मीडिया के शिरकत के बाद मृत शीतल को उठाने से रोका गया लेकिन घंटे भर से ऊपर बीत जाने के बाद कोई भी प्रशासनिक बन अमला नहीं पहुंच पाया है। जिम्मेदार अधिकारियों से मीडिया ने जब जानकारी लेनी चाही तो इतना कहकर फोन काट दिया गया कि अभी एक आवश्यक कार्य में बिजी हैं।

प्रथम दृष्टांत शीतल का कुत्तों द्वारा शिकार किया जाना प्रतीत हो रहा है। शीतल का लगभग आधा भाग गायब है अब यह भाग किसके हवाले हो गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा पर जिस तरीके से वन अमला निष्क्री भूमिका निभा रहा है निश्चित ही वन एवं वन प्राणियों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!