Breaking News in Primes

विकाश के नाम पर किया गया है खुल कर भ्रस्टाचार,, मनरेगा तहत हुए कार्यों में जम्प कर खिलाया गया मलाई* *इस बार जनता करेगी निर्णय* 

0 103

*विकाश के नाम पर किया गया है खुल कर भ्रस्टाचार,, मनरेगा तहत हुए कार्यों में जम्प कर खिलाया गया मलाई*

 

*इस बार जनता करेगी निर्णय*

 

मामला ग्राम पंचायत जमरगी डी का जंहा विगत 5 वर्षो में सरपंच मेषराम राठिया के कार्य काल मनरेगा से सम्पादित कार्यों में जैसे अमृत सरोवार तालाब, में जो मजदूर कार्य ही नहीं किये परन्तु पंचायत अधिकारीयों द्वारा उनके नाम से मास्टर रोल जारी कर बिना मेहनत के लाखों की मलाई खिलाने का काम किया है सोचने वाली बात यह है की एक दो आयसे ग्रामीण है जो ब्यक्ति का एक ही समय में दो जगहों पर एक साथ कार्य करने की बात सामने रहा है और जो कुआँ बर्षों से बना हुआ है उसकी मरमत कर नया कुआ निर्माण के नाम पर लाखों रूपये राशि आहरित कर किया गया खुल कर बंदरबाँट,,,,,

 

जनता क्या फिर देगी मौका,,,, या फिर चुनाव में लेगी बदला,,,,

 

आपको बता दें की यह कृत्य पंचायत पदाधिकारीयों को ही विकास के नाम पर मुफ्त में मलाई खिलाई गईं है बाकी आम जनता या जरूरत मंद किसानो को मिला तो सिर्फ ठेंगा…..

 

क्या..??? पुनः विकास के नाम से पंचायत पदाधिकारी खायंगे मलाई या फिर आम जनता चुनाव में लेगी बदला,,,,

 

क्या??? भ्रस्टाचार उजागर होने के बाद होंगी कार्यवाही,, या फिर पुनः गाँव की जनता पदाधिकारीयों को अपने पद का दुरूपयोग करने देगी मौका…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!