Breaking News in Primes

लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित। संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त*

0 77

लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित।

 

संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा नोडल अधिकारी नियुक्त*

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा अयोग इन्दौर के निर्देशानुसार 16.फरवरी 2025 (रविवार) को सीधी जिला मुख्यालय में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2ः15 से सायं 4ः15 तक दो सत्रों में परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होना है। अपर कलेक्टर अंशुमन राज द्वारा आदेश जारी कर परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए केन्द्रवार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया हैै। जारी आदेशानुसार शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. वि. क्रमांक 1 सीधी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास नीलेश शर्मा मो. नं. 7000093284 एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी के लिए प्रशान्त कुमार त्रिपाठी संयुक्त कलेक्टर मो. नं. 9131341337 को नियुक्त किया गया है।

साथ ही उक्त परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए नीलेश शर्मा संयुक्त कलेक्टर जिला सीधी मोबाइल नंबर 7000093284 को परीक्षा नोडल अधिकारी (परीक्षा प्रभारी) नियुक्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!