सुशोभित झांकियां के प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ श्री राम- कृष्ण जन्मोत्सव कथा पाठ। कथा श्रोताओं की उमड़ी भीड़, भजन कीर्तन के धुनि में जमकर लगाए ठुमके, बटे लड्डू।
सुशोभित झांकियां के प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ श्री राम- कृष्ण जन्मोत्सव कथा पाठ।
कथा श्रोताओं की उमड़ी भीड़, भजन कीर्तन के धुनि में जमकर लगाए ठुमके, बटे लड्डू।
*रामेश्वर द्विवेदी सीधी/मझौली*
जिले के जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेढिया के वार्ड क्रमांक 1 बांटा पहाड़ी में यादव परिवार के घर विगत 10 फरवरी से संचरित हो रही संगीतमय श्री मद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आज 13 फरवरी दिन गुरुवार को श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा पाठ का प्रासंगिक वर्णन सुशोभित झांकियां के प्रदर्शन के साथ किया गया जहां कथा श्रोताओं का उमडा जन सैलाब कथा श्रवण कर मन मुग्ध हुए व भजन कीर्तन की धुनि में जमकर ठुमके लगाए। इस अवसर पर मिठाइयां एवं लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत अमेढिया निवासी रामचंद्र यादव द्वारा मंदिर निर्माण करा शुभ मुहूर्त 8 फरवरी दिन शनिवार को कलश यात्रा व भगवान शंकर जी का नगर भ्रमण करा 9 फरवरी को शंकर जी की प्राण प्रतिष्ठा कराया जाकर 10 फरवरी से भागवत कथा संपन्न कराई जा रही है यह भागवत कथा श्री आनंद जी महराज वृंदावन धाम के मुखारविंद से ओजस्वी ललित एवं रसमयी मधुरवाणी में संचरित की जा रही है जहां मुख्य कथा श्रोता के रूप में रामचंद्र यादव अपने धर्म पत्नी मुन्नीबाई यादव के साथ विराजमान हो कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं तथा अपने जात- परिवार, नात-रिश्तेदार, इष्ट मित्रों को कथा श्रवण करने का अवसर प्रदान किया है। जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। भागवत कथा का संचार दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन किया जा रहा है। जिसमें 14 फरवरी को बालकृष्ण लीला, माखन चोरी, गोवर्धन धारण एवं 56 भोग,15 फरवरी को रास पन्चाध्यायी, कंस वध, श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह, 16 फरवरी को सुदामा चरित्र पाठ के साथ भागवत उपसंहार, चाढोत्री,हवन, एवं पूर्णाहुत संपन्न होगा वहीं 17 फरवरी दिन सोमवार को ब्राह्मण भोज एवं भंडारा समय दोपहर 2 बजे से संपन्न होगा। आयोजक यादव परिवार रामचंद्र मुन्नीबाई यादव,कमलेश, विमलेश, कमल यादव आदि के द्वारा कथा श्रवण करने एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने लोगों से अपील की गई है।