News By- Nitin Kesarwani
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया नागवासुकी के पास एक शिविर के टेंट में अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे।
कैसे लगी आग?
नागवासुकी क्षेत्र में बिन्दु माधव मार्ग पर पुलिस का कैंप बना है, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। गुरुवार दोपहर अचानक एक टेंट में आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। हालांकि, दो टेंट पूरी तरह जल गए और उनमें रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया।
आग का कारण?
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सही वजह की जांच की जा रही है।
कोई हताहत नहीं
सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षाकर्मी समय रहते बाहर निकल गए थे।
मेला क्षेत्र में अलर्ट
महाकुंभ मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा उपायों को और सख्त कर दिया है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।