Breaking News in Primes

धार जिले की जनपद पंचायत धरमपुरी के भ्रष्टाचार मामले में नया खुलासा* ___________________________ जनपद अध्यक्ष राधेश्याम सिंगारे एवं सहायक यंत्री राजेश पाठक के निरीक्षण मे बनाया गया मोटरसाइकिल स्टैंड

0 71

लोकेशन धामनोद

 

संवाददाता मोनू पटेल

 

*धार जिले की जनपद पंचायत धरमपुरी के भ्रष्टाचार मामले में नया खुलासा*

___________________________

जनपद अध्यक्ष राधेश्याम सिंगारे एवं सहायक यंत्री राजेश पाठक के निरीक्षण मे बनाया गया मोटरसाइकिल स्टैंड

___________________________

धरमपुरी- कल दिनांक 6 फरवरी 2025 को प्रकाशित समाचार में हमने जनपद पंचायत धरमपुरी के भ्रष्ट उच्च अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पोल खोली थी जिसमें आज सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जनपद पंचायत में नवनिर्मित मोटरसाइकिल स्टैंड में ग्राम पंचायत बलवारी को सिर्फ निर्माण एजेंसी बनाया गया है किंतु सूत्रों से पता चला है कि यह कार्य स्वयं जनपद पंचायत के पांचवें वित्त की राशि का उपयोग जनपद अधिकारी एवं जनपद अध्यक्ष राधेश्याम सिंगर से मार्गदर्शन में एवं सहायक यंत्री राजेश पाठक के निरीक्षण मे किया जाना पता चला है जिसमें जनपद पंचायत धरमपुरी ने ग्राम पंचायत बलवारी को निर्माण एजेंसी बनाकर ग्राम पंचायत के खातों में पैसा डलवा कर वापस निकलवाया लिया गया । जिसमें पंचायत एजेंसी का मौखिक तौर पर कोई भी लेना देना नहीं ।। और भी जनपद पंचायत धरमपुरी मैं कई सरपंच सचिवों के संबंधित अधिकारियों के साथ भ्रष्टाचार के मामले उजागर करेंगे। करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार संबंधित समाचार के लिए बने

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!