छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
युवती की स्कूटी का पल्सर बाइक से पीछा कर, गंदे कमेंट करने वाले आरोपियों की पुलिस ने की पहचान
संवादाता साहिल अली
लोकेशन बीना
*छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*युवती की स्कूटी का पल्सर बाइक से पीछा कर, गंदे कमेंट करने वाले आरोपियों की पुलिस ने की पहचान*
*मनचलों के विरुद्ध पुलिस की तत्काल कड़ी कार्यवाही*
आवेदिका ने अनावेदक विट्ट कुशवाहा, राजीव अहिरवार, देवेदं उर्फ गुल्ले अहिरवार द्वारा गलत इरादे से पीछा करने व अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के संबंध में पेश किया आवेदन पत्र के मजमून से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 78,79, 3(5) बीएनएस का अनावेदक विट्ट कुशवाहा, राजीव अहिरवार, देवेदं उर्फ गुल्ले अहिरवार विवेचना मे लिया गया
महिला उप निरीक्षक कविता द्विवेदी ने महिला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपियों को धरपकड़ कर तत्काल पकड़ा
*सराहनीय कार्य*_ SI कविता द्विवेदी, HC सुरेंद्र राजपूत, HC गौतम शर्मा, आर भूपेंद्र सोलंकी, आर प्रेमजीत, आर अजय मालवीय,आर बृजेंद्र, आर जितेंद्र, की भूमिका रही