Breaking News in Primes

मध्य प्रदेश में एयरफोर्स का मिराज-2000 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित 

0 102

मध्य प्रदेश में एयरफोर्स का मिराज-2000 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

शिवपुरी । भारतीय वायुसेना से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 लड़ाकू विमान मध्य प्रदेश के शिवपुरी में क्रैश हो गया है। इस हादसे में लड़ाकू विमान के दोनों पायलटों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे के बाद लड़ाकू विमान का बुरी तरह से जलते हुए वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि कैसे हुआ है ये हादसा।

 

*कैसे हुआ हादसा?*

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को 2 बजकर 20 मिनट के करीब क्रैश हुआ है। विमान शिवपुरी के करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में क्रैश हुआ है। रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!