भीषण सड़क हादसा, 16 वर्षीय बालक का कमर से धड़ हुआ अलग।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
दर्दनाक घटना मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास की है जहां भीषण सड़क हादसे में 16 वर्षीय बालक का कमर से धड अलग हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गौ वंश भी इसी हादसे का शिकार होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मझौली थाना के पुलिस चौकी मड़वास क्षेत्र के बछेरादह (सिकरा) निवासी सुभाष यादव पिता छंगू यादव उम्र 16 वर्ष दोपहर 3 बजे के करीब घर से धान बेचने गया था जो धान बेचकर सामान लेकर साइकिल से घर की ओर आ रहा था तभी सीधी से टिकरी की ओर तेज रफ्तार से आ रहे बल्कर वाहन की चपेट में आ गया जो लगभग 200 मीटर तक घसीटते ले गया जिससे बालक का कमर से धड़ अलग हो गया तथा मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गोवंश भी इसी हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी मड़वास केदार परोहा तथा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी टिकरी पुलिस बल के साथ पहुंच शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए पंचनामा उपरांत मृतक के शव को मझौली मर्चुरी भेजा गया जहां पीएम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप जाकर मर्म कायम कर जांच विवेचना जारी की गई है।