जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने ग्राम बालसमुद में ग्राहक जागरूकता रथ व रैली निकाली
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन शाखा बालसमुद के तत्वाधान में ग्राहक जागरूकता रथ बैंक भवन से ग्राम के मुख्य मार्ग,खरगोन इंदौर रोड व बाजार चोक से होते हुए पुनः बैंक पहुचा इस दौरान अमानतदारो और आमजनो को जागरूक किया गया ।
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.एस धनवाल के निर्देश पर बैंक द्वारा आयोजित ग्राहक जागरूकता रथ के द्वारा बैंक की सर्वाधिक ब्याज दर 8.60% एवं बैंक की अन्य सुविधाओं जैसे मोबाइल बैंकिंग सहित अन्य सुविधा की भी जानकारी दी गयी और बचत पखवाड़ा 6 जनवरी से 5 फरवरी तक तक मनाया जा रहा है ।
इस दौरान रैली में बैंक के शाखा प्रबंधक श्यामलाल सोलंकी बैंक स्टाफ ताराचंद पाटीदार,मुकेश पटेल, विश्वास चौबे, अशोक पटेल, अमीन खान, ब्रजेश पाटीदार, जितेंद्र जाधव एवं संस्था प्रबंधक विट्ठल पटेल जितेंद्र डोंगरे जगदीश राठौड़ राजेश पटेल एवं बैंक और संस्था के समस्त कर्मचारी मौजूद थे !