कलेक्ट्रेट कार्यालय में मौन रख शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
अमर शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी दिन गुरुवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के उपस्थित में दो मिनट का मौन धारण कर कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों- कर्मचारियों ने सायरन बजते ही प्रातः 11 बजे से अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही संपूर्ण जिले में दो मिनट के लिए गतिविधियां रोक कर जो व्यक्ति जहां भी रहे, उन्होंने वहां शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों का स्मरण किया। जहां पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व अमर शहीदों के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इसी कढ़ी में उपस्थित सभी अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा बारी-बारी से महात्मा गांधी एवं अमर शहीदों के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के साथ अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय समस्त अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित रहे।