श्री खेड़ापति भत्राटिया हनुमान मंदिर चिचलाय में लगाया 56 भोग,विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर श्री खेड़ापति भत्राटिया हनुमान मंदिर चिचलाय में 56 भोग लगाया गया साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन बुधवार को ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की बता दे की यहां पर ऋषि जमदग्नि प्राचीन गुफा भी है ग्राम चिचलाय कसरावद तहसील में प्रसिद्ध है जो की मान्यता के नाम से प्रसिद्ध है आज के दिन प्रभु श्री राम अयोध्या पधारे जिसके तत्वाधान में भंडारा हुआ।