ग्राम भीलगांव में हुआ आनंद उत्सव का आयोजन
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
कसरावद तहसील के ग्राम भीलगांव व डोगरगांव पंचायत का सम्मिलित पंचायत का आनंद उत्सव कार्यक्रम रखा गया,कार्यक्रम भीलगांव की मिडिल स्कूल में रखा गया,कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती पूजा जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर द्वारा एवं ग्राम पंचायत भिलगांव सरपंच श्रीमती लताबाई जयसिह मंडलोई द्वारा किया गया,पूजा अर्चना के बाद बच्चों ने सुमधुर गीत गाए एवं सुंदर-सुंदर गानों पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी,उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत भीलगांव सरपंच श्रीमती लताबाई जय सिंह मंडलोई ने की ग्राम पंचायत डोंगरगांव सरपंच हरिचरण तंवर भी उपस्थित रहे,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी तंवर, सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह मंडलोई, उपसरपंच कमलेश माथुर, देवे सिंह मंडलोई, सरदार सिंह मंडलोई, सचिव राजेश जोशी, सहायक सचिव उज्जवल भूरिया, मनिष शुक्ला व शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन कुशवाह मैडम द्वारा किया गया