प्रशासन के उदासीन रवैए के विरोध में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी
प्रशासन के उदासीन रवैए के विरोध में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी,12 मांगों का दिया ज्ञापन
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के बैनर तले सोमवार को कसरावद एसडीएम कार्यालय के सामने अनुसूचित जाति-जनजाति व जनहितैषी मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। शोषित, पीड़ित व वंचितों की 12 मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को लिखित में अवगत करवाया गया। धरना स्थल पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने पहुंचकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष सुनील चौहान ने बताया कि प्रशासन के अजा-अजजा व भ्रष्टाचार संबंधित मामलों को लेकर उदासीन रवैए के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रखा है। समाज की श्मशान भूमि और अज-अजजा वर्ग के लोगों के पट्टे की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। इसकी पूर्व में भी कई शिकायत की गई थी। खनिज व औद्योगिक क्षेत्र में अनियमितताएं हो रही है,मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन जारी है