Breaking news : इंदौर खरगोन मार्ग के बलखड़ पुनर्वास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चालक युवक की हुई मौत
Breaking news : इंदौर खरगोन मार्ग के बलखड़ पुनर्वास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चालक युवक की हुई मौत
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
बलकवाड़ा थाना की खल टांका चौकी क्षेत्र के इंदौर खरगोन मार्ग स्थित बलखड़ पुनर्वास वृंदावन नर्सरी के पास सोमवार की रात सवा आठ बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक मुन्ना पिता मायाराम उम्र 35 निवासी करामतपूरा थाना क्षेत्र ठीकरी जिला बड़वानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार को कसरावद अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे सिर में गंभीर चोट के चलते मृत बताया।