स्व श्रीमती दांगी की पुण्य स्मृति में श्रमदान दल द्वारा लगाया धा*
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा जन जन विशेष पौधरोपण कार्यक्रम के तहत शनिवार शाम को नदी जल और पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कर रहे नगर के युवाओं के समूह श्रमदान दल द्वारा स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मी बाई दांगी धर्मपत्नी गम्भीर सिंह दांगी किसनौदा वालों की पुण्य स्मृति में एस जी एस कॉलेज ग्राउंड में आम का पौधा रोपित किया। श्रमदान दल के सदस्य पौधरोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान के माध्यम से निरंतर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है । दल का मानना है कि प्रिय जनों एवं पूर्वजों की स्मृति में पौधा रोपण करना सही मायने में अपने परिजनों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और पर्यावरण संरक्षण की अद्वितीय मिसाल है। इस प्रकार के प्रयास न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को रेखांकित करते हैं, बल्कि समाज को प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन की प्रेरणा भी देते हैं। साप्ताहिक पौधरोपण अभियान 3.0 के अंतर्गत इस वर्ष दल द्वारा चलाए जा रहे जन जन विशेष पौधरोपण कार्यक्रम के द्वारा 137 पौधों का रोपण बात का प्रमाण है कि जब सामूहिक प्रयास और सकारात्मक सोच साथ आते हैं, तो बड़े से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। पौधारोपण केवल एक पर्यावरणीय क्रिया नहीं है, बल्कि यह जीवन को संरक्षित करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य सुनिश्चित करने का एक माध्यम है।
*पौधरोपण परिजनों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि*
पौधरोपण कार्यक्रम न केवल स्वर्गीय लक्ष्मी बाई दांगी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि इस बात का प्रतीक है कि एक व्यक्ति की स्मृति कैसे पूरे समाज को प्रेरित कर सकती है। पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण का संरक्षण, जलवायु परिवर्तन की चुनौती का समाधान और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का यह कार्य हर किसी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस प्रकार के आयोजन समाज में सामूहिक प्रयासों की महत्ता को उजागर करते हैं और इस बात को सिद्ध करते हैं कि यदि हम सब मिलकर एक कदम उठाएं, तो हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ी सफलता का कारण बन सकते हैं। श्रमदान दल का यह कार्य न केवल अनुकरणीय है, बल्कि हर व्यक्ति को अपने आसपास के पर्यावरण की देखभाल करने की प्रेरणा देता है।
स्वच्छ, हरित और स्वस्थ पर्यावरण के निर्माण की दिशा में यह प्रयास अनमोल है।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा, वी के वर्मा जी रिटायर्ड मैनेजर, अजय कुमार गुप्ता रिटायर्ड स्टेशन मास्टर, अजय तिवारी, प्रमोद राजपूत, सुरेंद्र दांगी ,नरेंद्र दांगी, बृजेंद्र दांगी,राकेश रघुवंशी, रणवीर दांगी, नीतेश रघुवंशी, अमन दांगी नितिन अग्रवाल, नरेश दांगी, संजू ठाकुर, रामकृष्ण रघुवंशी एवं आकाश जैन उपस्थित रहे।