ग्राम भोईंदा में पानी की टंकी से लगाई छलांग, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
बलकवाड़ा थाना की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भोंईदा में एक महिला ने नल जल योजना की टंकी से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। सरकारी पानी की टंकी से छलांग लगाने के बाद महिला को गंभीर हालत में ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला मृतिका जुलेखा पति आशिक खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम किशनगंज थाना चकलिया जिला भीमरा पश्चिम बंगाल
की हे जो चार दिन पहले ही अपने भाई के यहां आई थी,महिला के भाई इस्तखार पिता तोजीद आलम जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम किशनगंज थाना चकलिया जिला भेंंभूरा पश्चिम बंगाल हाल मुकाम ग्राम कठोरा ने पुलिस को बताया है कि
में वर्तमान में हाल मुकाम ग्राम कठोरा रहता हु और
मजदूरी का काम करता हूं।में अपने भाई मोहसिन के साथ करीब तीन माह पहले मजदूरी करने के लिए ग्राम भोंईदा आया था। यहां पर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।मेरी बहन जुलेखा की शादी आशिक खान निवासी सिकंदरा आगरा के साथ करीब दो साल पहले की थी जो चार दिन पहले हमारे पास ग्राम भोंईदा आई थी।वो चार दिन से हमारे साथ में रह रही थी।में और मेरा भाई मजदूरी कर रहे थे।में दोपहर 12 बजे घर गया तो बहन जुलेखा नहीं दिखी तो मेने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो मेरी बहन जुलेखा ने बोला की में टंकी पर चढ़ गई हु और यहां से कूद रही हूं।फिर मैने और मेरे भाई मोहसिन ने तलाश किया तो पता चला की एक लड़की ग्राम पंचायत की भोंईदा नल जल योजना की टंकी पर से कूदी हुई है तो हम लोग मौके पर पहुंचे जहा पता चला की मेरी बहन जुलेखा टंकी के नीचे पड़ी होकर सिर से खून निकल रहा था मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसे एंबिलेश की सहायता से कसरावद अस्पताल पहुंचाया गया,मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।