चौकी बलंगी पुलिस को बड़ी सफलता: तुंगवा चेक पोस्ट पर 15 लाख से अधिक का गांजा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर – मो. रागिब खान
स्थान – बलरामपुर
चौकी बलंगी पुलिस को बड़ी सफलता: तुंगवा चेक पोस्ट पर 15 लाख से अधिक का गांजा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित तुंगवा चेक पोस्ट पर चौकी बलंगी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 15 लाख से अधिक मूल्य का गांजा बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वाहन और मादक पदार्थ सहित कुल 15,52,700 रुपये का माल जब्त किया है।
घटना का विवरण
दिनांक 12 जनवरी 2025 को चौकी प्रभारी बलंगी, उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तुंगवा चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफेद टाटा जेस्ट कार (नंबर UP 70 EJ 9555) को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर खाकी सेलो टेप से पैक 69 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इसका वजन 70.180 किलोग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 10,52,700 रुपये है।
गिरफ्तार आरोपी
1. लाल सिंह (43), निवासी बालसन चौराहा, थाना जॉर्ज टाउन, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (वाहन चालक और स्वामी)
2. सुरेशचंद जायसवाल (52), निवासी रैपुरा, थाना करछना, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
3. पवन कुमार यादव (30), निवासी बालसन चौराहा, थाना जॉर्ज टाउन, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
पुलिस कार्रवाई
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी की बात कबूल की। उनके पास मादक पदार्थ रखने के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।