Breaking News in Primes

अयोध्या धाम बैरागढ़ लेपा में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 14 जनवरी से होगी भव्य संगीतमय श्रीराम कथा 

0 279

अयोध्या धाम बैरागढ़ लेपा में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 14 जनवरी से होगी भव्य संगीतमय श्रीराम कथा

 

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

कसरावद तहसील क्षेत्र के ग्राम लेपा स्थित श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम बैरागढ़ में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर्व के तहत 14 जनवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ संगीतमतय श्री राम कथा का आयोजन होगा,

आयोजन समिति के योगेश बामने ने बताया कि राममंदिर निर्माण समिति सदस्य एवं ग्रामवासियों, क्षेत्रवासी के सामूहिक सहयोग से राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 14 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा जिसमें कथा वाचक सद्गुरु श्री दिनेशानंद बापू जी ओंकारेश्वर के मुखारविंद से कथा सुनाई जाएगी,22 जनवरी बुधवार की प्रातः महायज्ञ,11 बजे पूर्णाहुति व महाप्रसादी व शाम को दीप उत्सव प्रतिष्ठा पर्व मनाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!