Breaking News in Primes

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश हत्याकांड में बड़ा अपडेट, आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलडोजर

0 1,197

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश हत्याकांड में बड़ा अपडेट, आरोपी ठेकेदार के ठिकानों पर चला बुलडोजर

 

पत्रकार मुकेश मर्डर केस में ठेकेदार के भाई सहित 3 और गिरफ्तार, कुल 6 आरोपी अरेस्ट

 

बस्तर (बीजापुर) के पत्रकार का शव जिस ठेकेदार के सेप्टिक टैंक में मिला है उसके ठाठ देखिए

 

देखिए ठेकेदार के कांग्रेस से बड़े कनेक्शन

बस्तर । पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था, ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया,मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से गायब थे। मुकेश चंद्राकर की लाश जिस ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के कैंपस से मिली है, वो कांग्रेस SC प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष है, कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें मौजूद हैं। पहले छत्तीसगढ़ और अभी हुए महाराष्ट्र चुनाव में भी उसे जिम्मेदारी मिली थी।पत्रकारो ने अपनी मांगों में बीजापुर सहित बस्तर संभाग में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्तियां है उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने की मांग की है.

प्रदर्शनकारी पत्रकार हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवानों को हटाया जाए और उसको जारी सभी टेंडर रद्द किए जाए.बस्तर (बीजापुर) के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव जिस ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक में मिला है उसके ठाठ देखिए।

 

बस्तर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने बस्तर में पत्रकारिता के ख़तरे को फिर से रेखांकित किया है।‌वर्ष 2016 में एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया की फैक्ट फाइंडिग टीम ने इन ख़तरों का विस्तार से ज़िक्र किया था। चुनौतियां बरकरार हैं। पत्रकार साथी को सादर श्रद्धांजलि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!