Breaking News in Primes

पुलिस टीम कलकत्ता चैम्पियन बने

0 137

पुलिस टीम कलकत्ता चैम्पियन बने

 

शिवरीनारायण : शिवरीनारायण अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगीता आयोजन दिनांक – 20/12/24 से 22/12/2024तक समस्त ग्राम वासी के सहयोग से किया गया, जिसमें उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्री 108 गोपाल दास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि एस.के. वैध अपर कलेक्टर जिला जांजगीर चाँपा की उपस्थिति में संपन्न हुआ प्रतियोगिता में -प्रथम पुसरकार 50,000/- एवं ट्रॉफी पुलिस टीम कोलकाता को द्वितीय पुरस्कार 40000 एवं ट्रॉफी गुरुग्राम हरियाणा तृतीय पुरस्कार 20000 एवं ट्रॉफी करबीहा बिलासपुर चतुर्थ पुरस्कार 15000 एवं ट्रॉफी आदर्श क्लब दिल्ली को प्रदान की गई प्रतियोगिता में ऑल राउंडर, बेस्ट कैचर, बेस्ट रेडर का भी ईनाम दिया गया, प्रतियोगिता सफल बनाने हेतु आयोजन समिति संरक्षक मनोज तिवारी अध्यक्ष अजय कुमार कैवर्त्य उपाध्यक्ष सुदर्शन मानिकपुरी सचिव संतराम साहू मुकेश मानिकपुरी विमल सारथी राजू यादव समस्त नगर वासी मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!