मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया सर्व आदिवासी समाज खालवा एवं सभी आदिवासी आम जन द्वारा
खालवा:तहसीलदार महोदय जी को आज दिनांक 23/12/2024को शासन प्रशासन के नाम जिसमें दिनांक 25/12/2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन आदिवासी विकास खण्ड खालवा में होने वाले सम्मेलन में हमारे आदिवासी संस्कृति परंपरा रिति रिवाज परंपरा के अनुसार हमारे आदिवासी भोमका, परिहार से हमारी आदिवासी रिवाज से विवाह सम्मेलन में कराया जावे यहां मांग शासन प्रशासन से किया गया जो बहु संख्यक में आदिवासी जोड़े विवाह के लिए सम्मिलित होंगे हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारी यहां मांगे मानी जावें यहां निवेदन किया गया जिसमें जयस संरक्षक महेंद्र कुमार बढ़ाई, रमेश युवने,अमर सिलाले,निखलेश पालवी, जनपद पंचायत सदस्य कमल नवरे जी,श्रीम,रूपा कासडे,श्रीम, सविता बकोरिया,,विजय खंडेल प्रकाश साईचर, भीमसिंह सुचार,आदि सभी आदिवासी समाज उपस्थिति रहें