मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम से सौप ज्ञापन
खालवा:तहसील कार्यालय में आज दिनांक 23/012/2024 को सर्व आदिवासी समाज खालवा एवं पालक गणों ने आदिवासी छात्रावास संदलपुर छात्रावास की तीन बालिकाओं को सड़क दुर्घटना शाम को खालवा शासकीय अस्पताल से छात्रावास संदलपुर लौटते समय सड़क दुघर्टना घटित होने और खालवा से जिला अस्पताल खंडवा से इंदौर भर्ती बालिकाओं को जिसमें छात्रावास संचालन करने वालों की घोर लापरवाही बरतने और जो भी अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार है जांच कर तत्काल उचित कार्यवाही और प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जयस संरक्षक महेंद्र कुमार बढ़ाई, मनीष पालवी, रमेश युवने,अमर सिलाले, प्रकाश साईचर,भीमसिंह सुचार,कमल सिंह नवरे जी जनपद पंचायत सदस्य,निखलेस पालवी विजय खंडेल श्रीम,रुपा कासडे,श्रीम, सविता बकोरिया और सभी आम जन उपस्थित रहे