*खालवा ब्लॉक के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम का बी.आए.सी को ज्ञापन।।*
*खालवा -* खालवा ब्लॉक के समस्त प्राइवेट स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री महोदय के नाम का ज्ञापन बी.आर.सी श्री महेश सावनेर सर को सौंपा, इसके मुख्य बिंदु मान्यता नवीनी करण में रजिस्टर्ड किरायनामा को शिथिलता प्रदान की जाए तथा 40,000 रु की एफडी को भी शिथिलता प्रदान करने के नाम का ज्ञापन दिया इसमें करीब 15 संचालकों ने ज्ञापन दिया, बी.आर.सी महोदय ने आश्वासन दिया की आपकी समस्या को आगे जिले स्तर तक पहुंचा कर समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगा।।