दिल्ली में बुजुर्गों का फ्री इलाज का वादा, चुनाव से पहले केजरीवाल ने संजीवनी स्कीम का किया ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद यह योजना लागू होगी।
सभी बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज
अरविंद केजरीवाल ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि आज मैं संजीवनी योजना की घोषणा करने जा रहा हूं। 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों का पूरा इलाज फ्री कराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के बाद इसके लिए योजना लेकर आएंगे। चाहे उनकी कितनी ही इनकम हो। अमीर गरीब सबका इलाज मुफ्त कराया जाएगा, चाहे वो सरकारी में या प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराएं।
सारा खर्च उठाएगी सरकार
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके लिए दो तीन दिन में रजिस्ट्रेशन चालू हो जाएगा। हमारे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपके घर आएंगे, और रजिस्ट्रेशन करके जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि चुनाव के बाद ये योजना पास करके हम आपके बुढ़ापे में आपको स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी आपका ये बेटा पूरा करेगा। बदले में आप मुझे आर्शीवाद देना।